छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

डिंडौरी श्मशान घाट कत्लकांड की इनसाइड स्टोरी: दोस्तों ने शराब पिलाई, फिर पत्थर से कुचल डाला, फिर जला दी लाश, जानिए कौन हैं हत्यारे और क्यों मारा ?

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में होली धुरेड़ी के दिन तीन दोस्तों ने अपने दोस्त को ही शराब पिलाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब सुबह हुई, ग्रामीण की अधजली लाश देखकर दंग रह गए। सोचते रह गए कि गांव में बिना किसी की मौत आखिर किसकी लाश श्मशान घाट में जल रही है। यह घटना गाड़ासरई थाना के ग्राम मोहतरा की है।

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: बताया जा रहा है कि तीन दोस्तों ने मामूली विवाद में दोस्त की ही हत्या कर शव को जला दिया। आरोपियों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने लकड़ी कंडा और अरहर की झाड़ियों से शव को जला दिया। पुलिस ने हत्याकांड की खुलासा 24 घण्टे के अंदर कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- डिंडौरी में मर्डर कर किसने जलाई लाश ? श्मशान घाट में मिला शव, पत्थर में मिले खून के छींटे, पढ़िए कत्ल और खूनी होली ?

गांव में बिना किसी की मौत जल रही थी लाश

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: बताया गया कि गाडासरई पुलिस को 26 मार्च की सुबह सूचना प्राप्‍त हुई थी। ग्राम मोहतरा लूटीटोला शमशान घाट में एक अज्ञात व्‍यक्‍त‍ि का शव जल रहा है, जबकि गांव में किसी की मृत्‍यु नही हुई है। जानकारी पाकर थाना गाडासरई पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि यह शव किसी पुरूष का है और अधजले हालत में है। सूचना से तत्‍काल पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह को अवगत कराया गया।

बालाघाट से पहुंची टीम

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: एसपी वाहनी सिंह के निर्देशन पर मामले के गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्‍नाथ मरकाम और अनुविभागीय अध‍िकारी (पुलिस) डिण्‍डौरी के के त्रिपाठी, एफएसएल टीम बालाघाट व पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचे। बारीकी से घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई।

अलग-अलग टीम गठित की गई

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: इस शव के मिलने और उसकी हत्या की आशंका होने पर अज्ञात मृतक की पहचान और हत्‍या के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए थाना से अलग अलग टीमें बनाई।

गाडसरई पुलिस को निर्देशित किया गया। घटना स्थल पर अधजले लाश मिलने की खबर लूटीटोला मोहतरा और आस-पास के गांव में फैल जाने से तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम लूटीटोला का नंदकुमार महोबिया भी मौके पर आया।

शव की पहचान सुलागन महोबिया के रूप में की गई

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: शव कद-काठी को देखकर शव की पहचान अपने लडका सुलागन उर्फ फुक्‍कू महोबिया उम्र 23 वर्ष के रूप में की। पुलिस को प्रथम दृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित करना पाया गया।

इसे भी पढ़ें- SEX करना चाह रहा था, तो मार डाला: प्रेमिका के साथ सहेली को देखकर प्रेमी की बिगड़ी नियत, दोनों ने मिलकर किया मर्डर

जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार 25 मार्च को मृतक होली, धुरेड़ी त्‍यौहार होने से गांव में घूम फिर कर त्‍योहार मना रहा था। अंतिम बार गांव के ही लेखपाल उर्फ नानू सैयाम, पुष्‍कर सिंह सैयाम और बुलंद पन्‍द्राम नामक लड़कों के साथ देखा गया था। इसके बाद शाम रात तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

मंडला सांसद कितने करोड़ के मालिक ? फग्गन सिंह कुलस्ते की 20 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितनी है जमीन, कितना है सोना-चांदी ?

साक्ष्य छिपाने कंडा, लकड़ी और अरहर की झाड़ियों से शव जलाया

Inside story of murder of young man in crematorium in Dindori: उक्‍त तीनों को संदेह के घेरे में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की डीजे पर नाचते समय हुए मामूली विवाद को मन मे रखकर रंजीशवस मृतक सुलागन उर्फ फुक्‍कू महोबिया को उक्‍त तीनों आरोपी दोस्‍ती कर शराब पिलाने के बहाने गांव के बाहर शमशान ले गए।

डिंडौरी विधायक कितने करोड़ के मालिक ? ओमकार मरकाम की 10 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितनी है जमीन, कितना है सोना-चांदी ?

इस दौरान युवक को शराब अध‍िक पिलाकर पत्‍थर से कुचलकर उसकी हत्‍या कर दी। मृत्‍यु हो जाने पर लकड़ी-कंडा और अरहर की झाडियों से शव की पहचान छिपाने जला दिया गया। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे हत्या में प्रयुक्त खून लगे पत्‍थर और अन्‍य सामाग्री भी बरामद किए हैं। आरोपियों को न्‍यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें- शहडोल के दो सगी बहनों समेत 4 दोस्तों की मौत: सोन नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे, सेल्फी लेते समय एक के बाद एक चार लोग डूबे

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्रवाई में थाना गाडासरई प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, स्‍टाफ उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि अनिल उसराठे, प्रआर 81 हरनाम सिंह परते, प्रआर 298 पंकज सिंह कुशराम, आर 21 धनंजय पारधी, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 420 कल्‍याण कुशराम, आर 93 मुकेश उइके, आर 388 सतेन्‍द्र उइके, आर 42 विनोद राठौर तथा सायबर सेल डिण्‍डौरी से प्रआर 202 मुकेश प्रधान एवं गोपनीय सैनिक बुधराम एव सुभाष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button