शहडोल-मंडला लोकसभा सीट की सियासी कहानी: फुंदेलाल मार्को के नामांकन में शामिल होंगे जीतू पटवारी, ओमकार मरकाम की रैली में भी जाएंगे ?
Phundelal Marko Nomination News on Shahdol Lok Sabha Seat: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने सियासी बिसात बिछानी तेज कर दी है। इसी बीच शहडोल लोकसभा और मंडला लोकसभा सीट पर नामांकन को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 27 मार्च को 10:45 में अनूपपुर पहुंचेंगे।
फुंदेलाल सिंह मार्को दाखिल करेंगे नामांकन
Phundelal Marko Nomination News on Shahdol Lok Sabha Seat: शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने फुंदेलाल सिंह मार्को को मैदान में उतारा है. फुंदेलाल सिंह मार्को 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनकी नामांकन रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। जीतू पटवारी 27 मार्च को सुबह 10.45 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे।
अनूपपुर से मंडला जाएंगे जीतू पटवारी
Phundelal Marko Nomination News on Shahdol Lok Sabha Seat: जीतू पटवारी के जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे शाम 7:30 बजे भोपाल से रवाना होंगे. 10:45 वह हेलीकॉप्टर से अनूपपुर पहुंचेंगे। जहां वे पुष्पराजगढ़ विधायक और लोकसभा प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को के नामांकन में शामिल होंगे. जीतू पटवारी 12:15 बजे अनूपपुर से मंडला के लिए उड़ान भरेंगे।
पिछले चुनाव में हिमाद्री सिंह जीती
Phundelal Marko Nomination News on Shahdol Lok Sabha Seat: आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने पुष्पराजगढ़ से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को मैदान में उतारा है. पिछली लोकसभा में कांग्रेस को शहडोल लोकसभा सीट से साढ़े चार लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
फग्गन सिंह कुलस्ते और ओमकार मरकाम के बीच मुकाबला
बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक 19 अप्रैल को मंडला में चुनाव होंगे। बीजेपी की ओर से फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा गया है। वहीं कांग्रेस की ओर से ओमकार सिंह मरकाम होंगे सामने। फिलहाल ओमकार मरकाम के नामांकन को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जीतू पटवारी का कार्यक्रम मंडला में तय माना जा रहा है।
कब-कब होंगे चुनाव ?
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा और इन सभी तारीखों पर प्रदेश की अलग अलग सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि मंडला लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS