छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क पर 3 लाश बिछने से काली पड़ी होली: कार की टक्कर से बाइक सवारों की मौत, एक की हालत नाजुक

Chhattisgarh Sarguja 3 youth riding bike died due to car collision: सरगुजा जिले के उदयपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग गए। चारों युवक खरसुरा गांव से होली खेलकर लौट रहे थे. मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Sarguja 3 youth riding bike died due to car collision: जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 8 बजे उदयपुर से 2 किमी दूर सूरजपुर रोड पर पलाका टावर के पास सूरजपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 5110 ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

Chhattisgarh Sarguja 3 youth riding bike died due to car collision: कार की टक्कर से बाइक सवार चारों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से शिवनगर निवासी रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गयी.

रास्ते में दो युवकों की मौत हो गयी

दुर्घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों सचिन और संदीप को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों को सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर ले जाते समय रास्ते में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों में रवि किंडो और संदीप गांव शिवनगर के रहने वाले थे और सचिन सालवा गांव का रहने वाला था.

कार जब्त कर ली गई

Chhattisgarh Sarguja 3 youth riding bike died due to car collision: उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. कार सवारों का पता नहीं चल सका। रात में ही कार को गड्ढे से निकालकर जब्त कर लिया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button