मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी विधायक कितने करोड़ के मालिक ? ओमकार मरकाम की 10 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितनी है जमीन, कितना है सोना-चांदी ?

Detailed Profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: गणेश मरावी, डिंडौरी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश की मंडला सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच हम आपको डिंडौरी विधानसभा के विधायक ओमकार सिंह मरकाम की सियासी सफर और उनसे जुड़ी कुछ जानकारी देंगे।

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: इसमें जैसे की पांच साल में कितनी संपत्ति बढ़ी, कितने खजाने के मालिक हैं, करोड़पति हैं कि नहीं या फिर कितने केस दर्ज हैं, कितनी जमीन समेत कई जानकारियां साझा करेंगे, जो डिंडौरी के वर्तमान विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने अपने हल्फनामे में चुनाव आयोग को दी है।

फग्गन सिंह कुलस्ते और ओमकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: मंडला संसदीय क्षेत्र में मौजूदा बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और मौजूदा कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने जा रहा है. पिछले चुनाव में कुलस्ते ने 97,674 वोटों से जीत हासिल की थी. मरकाम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 12,265 वोटों से जीत हासिल की थी.

पुष्पराजगढ़ विधायक कितने करोड़ के मालिक ? फुंदेलाल सिंह मार्को की 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितनी है जमीन, कितना है सोना-चांदी ?

दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर

एक तरफ डिंडोरी मरकाम का गढ़ है तो दूसरी तरफ मंडला पर कुलस्ते की मजबूत पकड़ है. नरसिंहपुर और सिवनी जिलों के पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की निर्णायक भूमिका इस प्रतियोगिता के परिणाम को प्रभावित कर सकती है.

क्या है दोनों नेताओं का इतिहास ?

मंडला सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह 6 बार मंडला सीट से सांसद रहे हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि फिलहाल वहां मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कद का कोई आदिवासी नेता नहीं है, इसलिए बीजेपी ने फिर उन पर दांव लगाया है.

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: ओमकार मरकाम लगातार चार बार डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने मरकाम को मंडला संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ओमकार मरकाम ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

मरकाम का राजनीतिक करियर

मरकाम वर्ष 1996 से नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 1998 से वर्ष 2002 तक आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी का दायित्व भी निभाया है। वे जिला युवा के महासचिव रहे हैं।

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: वर्ष 1998 में कांग्रेस, 2001 में ब्लॉक युवा कांग्रेस, समनापुर के अध्यक्ष, 2003 से वर्ष 2008 तक मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव के अलावा राहुल गांधी ब्रिगेड, डिंडोरी के जिला अध्यक्ष रहे।

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: उन्होंने कई जन आंदोलनों का नेतृत्व किया है. मरकाम वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वे वर्ष 2013 में दूसरी बार तथा वर्ष 2018 में तीसरी बार सदस्य निर्वाचित हुए।

क्या ओमकार मरकाम पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ?

ओमकार सिंह मरकाम के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उन पर कोई केस दर्ज नहीं है। यह जानकारी उम्मीदवार के स्व-घोषित हलफनामे का संग्रह है, जो चुनाव के दौरान दायर किया गया था। इस जानकारी की वर्तमान स्थिति भिन्न हो सकती है। नवीनतम उपलब्ध जानकारी के लिए, कृपया नवीनतम चुनाव में उम्मीदवार द्वारा चुनाव आयोग को दायर किया गया हलफनामा देखें।

ओमकार मरकाम के नाम कितनी गाड़ियां ?

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: ओमकार सिंह मरकाम के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उनके नाम पर स्कॉर्पियो मॉडल 2009, स्कॉर्पियो मॉडल 2017, मोटरसाइकिल मॉडल 1999, लूना सुपर मॉडल 1998, होंडा स्कूटर वर्ष 2016, सुजुकी डिजायर वर्ष 2015 है। इस तरह से तीन फोर व्हीलर और तीन टू व्हीलर है। इन सभी की कीमत 5 लाख 40 हजार के आस-पास आंकी गई है।

ओमकार मरकाम के पास कितना सोना-चांदी ?

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: ओमकार सिंह मरकाम के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक सोना 30 ग्राम, जिसकी कीमत 1 लाख 50,000, सोना 100 ग्राम, जिसकी कीमत 5 लाख है। वहीं चांदी के 2 किलो आभूषण हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है। इसके अलावा 20 ग्राम और सोना है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है। इस तरह कुल 8 लाख 70 हजार रुपये के आभूषण ओमकार के पास है।

ओमकार मरकाम के पास कितनी जमीन है ?

Detailed profile of Dindori MLA Omkar Singh Markam: ओमकार सिंह मरकाम के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक ग्राम बरनई, तहसील बजाग, ग्राम हर्राटोला, तहसील पुष्पराजगढ़, ग्राम सुबुखर जिला डिंडौरी में कुल मिलाकर 39 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 26 लाख रुपए है।

वहीं ग्राम अटरिया तहसील जिला डिंडौरी, ग्राम रसोई माल समनापुर में कुल 14.35 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है। ग्राम विचारपुर, ग्राम हिनोता, ग्राम देवरी, ग्राम धामनगांव, ग्राम कुम्हारवार तहसील पुष्पराजगढ़ में कुल 30.27 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 18 लाख है। इस तरह कुल मिलाकर आवास समेत 73 लाख की जमीन ओमकार मरकाम के पास है।

10 साल में कितनी बढ़ी ओमकार मरकाम की संपत्ति ?

ओमकार सिंह मरकाम के पास 2023 में 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार 497 रुपए की संपत्ति है। 2018 में 1 करोड़ 24 लाख 833 रुपए थी। 2014 में ओमकार सिंह मरकाम की संपत्ति 96 लाख 18 हजार 675 रुपए थे। 2013 में 90 लाख 17 हजार 736 रुपए थी। यानी कि पिछले 10 साल में इनकी संपत्ति 44 लाख रुपये बढ़ी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button