Fake country liquor in Mungeli Oof Chhattisgarh: मुंगेली पुलिस को नकली देसी शराब बनाकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। इस गिरोह के लोगों के द्वारा फ़िल्मी स्टाइल में शासकीय देसी प्लेन मदिरा की जैसी ही न सिर्फ नकली शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था।
Fake country liquor in Mungeli Oof Chhattisgarh: कहा जा रहा है कि पूर्व में शराब फैक्ट्री में शराब बनाने के काम करने वाला युवक ही इस मामले का मुख्य सरगना है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल मामले में जांच की बात कही है।
इस तरह हुई कार्रवाई
घुठेली के तालाब के पास पूर्व में शराब भट्ठी में काम करने वाला जाकिर खान, घुठेली गांव के नारायण राजपूत के सहयोग से करतूत को अंजाम देने की खबर मिली थी। सहयोगियों के साथ मिलकर शासकीय दुकान में मिलने वाली देशी प्लेन मदिरा जैसी मदिरा बनाकर बेच रहे थे।
इस दौरान नारायण राजपूत (27) निवासी घुठेली थाना पथरिया और जाकिर खान (48) निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश, सुरेंद्र कुमार सिंह (24) निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश और महेंद्र वर्मा (20) उत्तर प्रदेश और राजेंद्र खंडकर (19) निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को पकड़ा गया।
Fake country liquor in Mungeli Oof Chhattisgarh: ये सभी अवैध रूप से देसी प्लेन मदिरा बनाते हुए हिरासत में लिए गए, जिनके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओ के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया।
जब्त सामग्री
(1.)केमिकल युक्त स्पिरिट सफेद रंग का प्लास्टिक खाली डब्बा
( 2). देसी मदिरा का होलोग्राम
(3. ) देसी मदिरा का स्टीकर
(4). मदिरा 180 एम एल क्षमता वाली सीसी का ढक्कन 50 नग
(5.) खाली सीसी 180 एम एल क्षमता वाली
( 6.) महिंड्रा जाइलो वाहन क्रमांक यूपी93 AB 6575 कीमती चार लाख रुपए
(7.)24 पेटी देसी प्लेन मदिरा प्रत्येक पेटी में 48 48 सीसी 180 एम एल क्षमता वाली जुमला 208 बल्क लीटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 92160 रुपए
(8) . एल्को मीटर यंत्र
(9). एक मशीन ढक्कन को सील बंद करने वाला
(10). खाली कार्टून 5 नग
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS