
Child fell from the third floor in Raipur City Center Mall: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। करीब एक साल का मासूम बच्चा तीसरी मंजिल से एक व्यक्ति के हाथ से नीचे गिर गया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। मामला देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।
वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग मॉल में घूम रहे थे, जिनमें से एक की गोद में बच्चा था। जब उस शख्स ने दूसरे बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ने में मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया तो मासूम बच्चा उसकी गोद से फिसलकर नीचे गिर गया।
अस्पताल ले गए लेकिन बच्चे की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता का नाम राजन कुमार और बच्चे का नाम राजवीर कुमार है। माता-पिता झारखंड नंबर की कार से मॉल पहुंचे थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद माता-पिता मासूम बच्चे को बैरन बाजार स्थित बाल गोपाल अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में देवेन्द्र नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS