I HATE YOU लिख नर्स ने लगाई फांसी: नव विवाहिता के हथेली पर पति, जेठ-जेठानी का नाम, एक साल पहले की थी लव मैरिज
Nurse hanged herself by writing I HATE YOU in Satna: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मारुति नगर में रहने वाली एक नवविवाहित नर्स अपने पति और जेठ-जेठानी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने अपनी हथेली पर उनके नाम के साथ ‘आई हेट यू’ लिखकर आत्महत्या कर ली। उसका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक, सतना शहर के खजूरी टोला स्थित एक नर्सिंग होम में नर्स के तौर पर काम करने वाली सरला पटेल पति रूप नारायण पटेल (28) का शव मारुति नगर स्थित उनके किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला। सरला का मायका अमरपाटन के लालपुर में था जबकि उसकी शादी रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम देऊ मौहारी निवासी रूपनारायण से हुई थी।
वह सतना में काम करती थी और मारुति नगर में किराए के कमरे में अकेली रहती थी। शनिवार शाम उनके पड़ोस में रहने वाली हेमा तिवारी उनके कमरे में पहुंची लेकिन जब दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने अंदर झांककर देखा। वहां का नजारा देख वह सन्न रह गया और पुलिस, मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हथेली पर लिखा- आई हेट यू
फांसी लगाने से पहले मृतिका ने अपनी हथेली पर अपने पति रूप नारायण पटेल, देवर दीपनारायण पटेल और ननद रविता का नाम लिखा था। उनके नाम के ऊपर उसने नीले पेन से ‘आई हेट यू’ भी लिखा था। जब पुलिस ने हथेली पर लिखे इन शब्दों को पढ़ा तो उन्हें सरला की मौत में इन तीनों की भूमिका पर संदेह हुआ। इसलिए पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष से पूछताछ की और जानकारी ली।
दोनों ने की थी लव मैरिज
मृतक के पिता शिवलाल पटेल ने बताया कि सरला और रूपनारायण के बीच प्रेम प्रसंग था। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। सब कुछ तय होने के बाद अचानक रूपनारायण शादी से मुकर गया। इससे नाराज होकर सरला ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
पहले कोर्ट मैरिज फिर दहेज की मांग शुरू कर दी
पुलिस रूपनारायण को पकड़कर थाने लाई तो जेल जाने के डर से उसने समझौता कर लिया। बाद में जनवरी 2023 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही रूपनारायण दहेज की मांग करने लगा। वह सरला पर 5 लाख रुपए और बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगा और उसे परेशान करने लगा।
फिलहाल जांच में जुटी पुलिस
शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका की हथेली पर लिखे शब्दों को देखकर मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। घटना स्थल का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS