Shiva Sahu of Raikona village of became a millionaire in one year: छत्तीसगढ़ में चिटफंड से जुड़ा एक संदिग्ध मामला सामने आया है। 10-20 दिन में पैसा दोगुना करने का लालच देकर पैसे वसूलते हैं और फिर भाग जाते हैं। हम जिस करोड़पति गांव और वहां रहने वाले 24 साल के लड़के की कहानी की बात कर रहे हैं वह रायगढ़ से अलग होकर बने जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थित है। इस गांव का नाम रायकोना है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां गांव में BMW जैसी महंगी कार दौड़ती है।
एक माह में पैसा दोगुना करने का लालच
रायकोना गांव निवासी शिवा साहू कुछ समय से गांव के युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं। शिवा एक ऐसी योजना लेकर गांव पहुंचे हैं, जिसमें दूर-दूर से लोग पैसा लगाने आ रहे हैं। शिवा के साथ उसके दोस्त उसके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। शिवा की इस स्कीम की बात करें, तो इस कंपनी में पैसा लगाने पर 30 फीसदी ब्याज और 8 महीने बाद रकम दोगुनी होने की गारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही शिवा और उसके साथी कुछ ही महीनों में पैसा दोगुना या चौगुना करने का दावा कर रहा है।
मामला थाने पहुंचा तो खेल का खुलासा हुआ
लोगों और पुलिस को इस खेल की जानकारी तब हुई जब सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल और कंचनपुर, सरिया के कमल प्रधान ने शिव साहू और उसके साथियों पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने शिवा और उसके साथियों को पूछताछ के लिए बुलाया।
तभी बड़ी संख्या में रायकोना गांव के लोग ट्रैक्टर और महंगी गाड़ियों से थाने का घेराव करने पहुंचे। वे शिव को थाने से छुड़ाकर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स कार की छत से निकलकर लोगों को हाथ हिला रहा है। साथ ही भैया जी की जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
गांव में दौड़ती है BMW जैसी महंगी कार
शिवा साहू नाम के इस युवक का एक यूट्यूब चैनल भी है। इस पर अपलोड किए गए कई वीडियो में वह लग्जरी गाड़ियों में नजर आ रहे हैं। वह गांव में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी गाड़ियों में घूमते नजर आते हैं।
गांव के लोगों का यह भी कहना है कि महज एक साल में इस गांव के लोगों के घरों में सिर्फ कारें ही हैं। अब अगर इस पूरे मामले को गंभीरता से देखा जाए तो यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर गांव का युवक अचानक करोड़पति पति कैसे बन गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS