छत्तीसगढ़धर्म

महतारी वंदन की पहली किस्त भगवान शिव को समर्पित: छत्तीसगढ़ की महिलाएं कराएंगी शिव महापुराण, जानिए कितने लोगों ने किया दान ?

Shivpuran in Kanker with amount of Mahtari Vandan Yojna: कांकेर के चारामा के भानपुरी गांव की महिलाओं में शिव के प्रति अनोखी भक्ति देखने (Shivpuran in Kanker) को मिली है. यहां की करीब 100 महिलाएं महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) से मिली पहली किस्त से शिव महापुराण का आयोजन कर रही हैं, जिसकी तैयारी में सभी महिलाएं जुटी हुई हैं.

Shivpuran in Kanker with amount of Mahtari Vandan Yojna: चारामा के भनपुरी में 19 से 23 अप्रैल तक शिव महापुराण का (Shiv Mahapuran in Kanker) आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गांव की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिसमें गांव की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से यह आयोजन करने का निर्णय लिया है.

गांव में शिव महापुराण का आयोजन करने का निर्णय

Shivpuran in Kanker with amount of Mahtari Vandan Yojna: ग्राम आयोजन समिति की सदस्य सुशीला ने कहा कि हमें जो एक हजार रुपये मिले हैं, उससे हम शिव महापुराण का आयोजन करने जा रहे हैं. वर्तमान में जगह-जगह शिव महापुराण एवं भागवत का आयोजन हो रहा है, जिसे देखकर हम सभी महिलाओं ने सोचा कि गांव में शिव महापुराण का आयोजन करना है.

1000 रुपये की राशि भगवान शिव को समर्पित

उन्होंने बताया कि यहां पहले भी रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है, जो करीब 20 वर्षों से होता आ रहा है. हम गांव के नागरिकों, बुजुर्गों और ग्राम प्रधानों से सहमति लेकर यह आयोजन करने जा रहे हैं। हमारे मन में भक्ति उत्पन्न हुई और सभी ने भगवान शिव को राशि समर्पित करने का निर्णय लिया।

महतारी वंदन योजना लागू होते ही लिया निर्णय

Shivpuran in Kanker with amount of Mahtari Vandan Yojna: एक अन्य महिला ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आने पर शिव महापुराण का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अब हम प्रथम किस्त से शिव महापुराण की तैयारी कर रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button