5 people died in Chhattisgarh road accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Dhamtari Road Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक पुल से टकराकर नहर में गिर गये. हादसा सिहावा थाना क्षेत्र के (Dhamtari Accident Video Update) सांकरा से भोथली रोड के पास हुआ।
5 people died in Chhattisgarh road accident: बताया जा रहा है कि (Dhamtari Road Accident) तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. परिवार वालों ने फोटो देखकर उनकी पहचान कर ली है, लेकिन नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. परिजनों के आने पर पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।
बिजली के खंभे लगाने का काम करता था
5 people died in Chhattisgarh road accident: जानकारी के मुताबिक ये युवक बिजली पोल फिटिंग का काम (Chhattisgarh Road Accident) करते थे. तीनों युवक भोथली गांव से राशन खरीदने के लिए बाइक से सांकरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पुल से टकराकर नहर में गिर गई। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई.
5 people died in Chhattisgarh road accident: इधर, मामले की जानकारी मिलते ही सिहावा टीआई उमांकात तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से शवों को शवगृह में रखवाया गया है.
जांजगीर-चांपा में 2 लोगों की मौत हो गई
Two people died in Janjgir-Champa: जांजगीर-चांपा जिले में एक बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र और रिश्तेदार को टक्कर मार दी, जिससे पिता मोतीला बरेठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा बसंत बरेठ (Janjgir-Champa Road Accident) गंभीर रूप से घायल है, जिसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई. पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS