Chhattisgarh High Court Judges Transfer List: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के विभिन्न जिलों में पदस्थ उच्च न्यायिक सेवा के 41 से अधिक न्यायाधीशों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही कानून अधिकारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है. उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गयी है.
Chhattisgarh High Court Judges Transfer List: पारिवारिक न्यायालय, दुर्ग के मुख्य न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरेशी को उच्च न्यायालय की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर का निदेशक बनाया गया है। न्यायिक अकादमी संचालक सुषमा सावंत को राजनांदगांव का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार (सतर्कता) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश में रजिस्ट्रार (आई एंड ई) बलराम प्रसाद वर्मा को हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह राजनांदगांव जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (आईएंडई) की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल को सूरजपुर में एडीजे बनाया गया है।
एचसी स्थापना शाखा में विवेक कुमार वर्मा अतिरिक्त रजिस्ट्रार
दुर्ग के चतुर्थ अपर सत्र एवं जिला सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बनाया गया है। कोरबा जिले के कटघोरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेंसस्लास टोप्पो को उच्च न्यायालय की स्थापना शाखा में रजिस्ट्रार (कम्प्यूटरीकरण) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Chhattisgarh High Court Judges Transfer List: आनंद प्रकाश दीक्षित, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट, मनेंद्रगढ़ को अतिरिक्त निदेशक, उच्च न्यायालय और राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना शाखा भी बनाया गया है।
चार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश बन जाते हैं
हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के चार अपर सत्र न्यायाधीशों को विशेष न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित करते हुए उनका तबादला कर दिया है. इसमें दुर्ग के अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक को दुर्ग, रायपुर वाणिज्यिक न्यायालय के न्यायाधीश जयदीप गर्ग को कोरबा, बेमेतरा के अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा को रायपुर, अंबिकापुर के अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह को पदस्थ किया गया है. अंबिकापुर में पदस्थ किया गया। .
उच्च न्यायिक सेवा के 34 जजों का ट्रांसफर
Chhattisgarh High Court Judges Transfer List: हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने उच्च न्यायिक सेवा के 34 न्यायाधीशों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किये हैं. इसके अंतर्गत दुर्ग, रायपुर, कोरबा, जगदलपुर, भाटापारा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों की निचली अदालतों में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश शामिल हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS