ट्रेंडिंगधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में चमत्कार! खुदाई के दौरान मिली 10वीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा, दर्शन करने लगी ग्रामीणों की भीड़

10th century statue of Sun God found in farmer’s field in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत छुलहा के पकरिया गांव में एक किसान के खेत में सूर्य देव की 10वीं शताब्दी की मूर्ति मिली है। यहां 70 वर्षीय हीरालाल पिता ददना यादव निवासी पकरिया खेत में जेसीबी से यूके लिप्टिस की जड़ें हटा रहे थे, तभी उन्हें यह मूर्ति मिली। पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि यह मूर्ति 10वीं ईस्वी के कल्चुरी काल की है, यह मूर्ति सूर्य देव की है।

मामले की सूचना मिलने पर कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान, कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह, ग्राम पंचायत छुलहा के सरपंच राजेश सिंह, जिला पर्यटन और पुरातत्व समिति अनूपपुर के सदस्य शशिघर अग्रवाल देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने मूर्ति को परीक्षण और सुरक्षा के लिए कोतमा थाने में रखवाया।

देखने लगी ग्रामीणों की भीड़

पकरिया गांव में हीरालाल पिता ददना यादव के खेत में जेसीबी से यूके लिप्टिस रूट की खुदाई के दौरान 10वीं शताब्दी की तीन फीट ऊंची और डेढ़ फीट चौड़ी सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी। मूर्ति 4.5 सेमी मोटे कठोर पत्थर से बनी है। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आसपास के कई गांवों के लोग मूर्ति देखने और पूजा-अर्चना करने हीरालाल के घर जमा हो गए।

मूर्ति को कोतमा थाने में सुरक्षा में रखा गया

मौके पर ही तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कोतमा, ग्राम पंचायत के सरपंच, जिला पर्यटन एवं पुरातत्व समिति के सदस्य की उपस्थिति में मिली मूर्ति का निरीक्षण करते हुए पंचनामा की कार्रवाई की गई। मूर्ति को थाना प्रभारी कोतमा के सुपुर्द कर दिया गया। प्रतिमा को सरकारी वाहन से कोतमा थाने लाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button