राजिम कुंभ कल्प मेले में जर्मनी के पर्यटक: विश्व में फैल रही है राजिम कुंभ कल्प की ख्याति, कुंभ की भव्यता देख हुए गदगद, बोले- नमस्ते राजिम
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम कुंभ कल्प में लगातार विदेशी सैलानी पहुंच रहे है। गुरूवार को जर्मनी से पहुंचे पर्यटक दल राजिम कुंभ की भव्यता एवं मेले का विस्तार को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गए।
Tourists from Germany in Rajim Kumbh Kalpa: वे जैसे ही राजीव लोचन मंदिर पहुंचे मंदिरों में उत्कीर्ण कलाकृतियों ने खासा प्रभावित किया। त्रिवेणी संगम बीच स्थित कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर को देखकर अभिभूत हो गए। विदेशी पर्यटकों ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल चलकर भ्रमण किया।
Tourists from Germany in Rajim Kumbh Kalpa: मीडिया से बात करते हुए रेजिना मारिया, स्टीफन जोसेफ मारिया, हिल्डेगार्ल्ड रेल्डा, चृस्टा, उलरिका, सिल्केमारिया, लेंस, अलरिच ने कहा कि हम राजिम पहली बार आए हैं। यहां आकर काफी प्रफूल्लित हैं। यहां की संस्कृति और लोगों के आत्मीय स्वागत काफी प्रभावित किया है।
Tourists from Germany in Rajim Kumbh Kalpa: भारत की अध्यात्मिक और धार्मिक तथा संस्कृति को देखने और समझने के लिये भारत आए हैं। बताया कि हम भारत की संस्कृति एवं यहां के रहन-सहन से रूबरू होना चाहते हैं। यहां की सांस्कृतिक विरासत खासतौर से प्रभावित कर रही है।
Tourists from Germany in Rajim Kumbh Kalpa: उन्होंने बताया कि असम, सिक्किम तथा कलकत्ता भी गए, लोगों से मिले अच्छा लगा। लेकिन जिस आत्मियता से छत्तीसगढ़ के लोगों ने स्वागत किया वह हमारे लिए विशेष अनुभव है।
पर्यटक दल ने राजिम में भगवान राजीव लोचन, श्री कुलेश्वरनाथ महादेव, तथा संत समागम में पहुंचकर संतो से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा नागा साधुओं से भी मुलाकात की। इस दौरान फोटो खिचवाने तथा सेल्फी लेने मेला घूमने आए लोगों की उमड़ पड़ी। इन पर्यटकों ने भी आनंद लेते हुए उपस्थित जन समूह के साथ फोटो खिंचवाई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS