Koyalibera Naxalite Encounter Case Update: कांकेर में 25 फरवरी को हुए कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस की जांच टीम बुधवार को राज्यपाल से मिलने पहुंची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत प्रतिनिधिमंडल ने राजपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की.
बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारी जांच टीम कोयलीबेड़ा गई थी. हमने नक्सली मुठभेड़ के संबंध में ग्रामीणों से बात की है. हमने उन्हें बताया है कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी.
फर्जी मुठभेड़ में निर्दोषों की हत्या का आरोप
Koyalibera Naxalite Encounter Case Update: दीपक बैज ने बताया कि 25 फरवरी को हुई मुठभेड़ में जवानों ने गांव के तीन युवकों को मार गिराया था. मुठभेड़ में मारे गए तीनों मृतक जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे.
तीनों को नक्सली समझकर गोली मार दी गयी. इस फर्जी मुठभेड़ को सही साबित करने की कोशिश की जा रही है. तीनों मृतक मनरेगा मजदूर थे और उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज भी थे.
Koyalibera Naxalite Encounter Case Update: तीनों फर्जी मुठभेड़ में मारे गए, इसलिए कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है. कांग्रेस की जांच टीम कोयलीबेड़ा पहुंची और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान पता चला कि ये खेती करने वाले आदिवासी हैं. हमने इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है.
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
मुठभेड़ 25 फरवरी की सुबह 8 बजे हुई. मुठभेड़ के बाद जवानों की टीम मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची. घटना वाले दिन किसी ने कुछ नहीं कहा. सोमवार 26 फरवरी को मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे.
Koyalibera Naxalite Encounter Case Update: साथ ही दावा किया कि मारे गए लोग ग्रामीण थे, नक्सली नहीं. ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का भी आरोप लगाया. आरोप लगाने के दो दिन बाद यानी 28 फरवरी को ग्रामीण कलेक्टर और एसपी के पास पहुंचे.
ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करायी कि फर्जी मुठभेड़ में ग्रामीणों की हत्या की गयी है. जब ग्रामीण अफसरों के पास शिकायत करने पहुंचे तो वे अपने साथ गवाह भी लेकर आए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो लोग मुठभेड़ फर्जी होने की गवाही दे रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS