छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या सीनियर IPS कल्लूरी बनेंगे EOW के मुखिया ? साय सरकार ने बदल दी ACB-EOW की टीम, इलेक्शन के पहले एक्शन की रणनीति !

IPS Kalluri may get responsibility of EOW: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम एसीबी और ईओडब्ल्यू की पूरी टीम बदल दी है. अब आईपीएस गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा समेत राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारी और 15 पुलिस निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है.

IPS Kalluri may get responsibility of EOW: डीआइजी प्रखर पांडे और एसपी पंकज चंद्रा समेत पिछली टीम के सभी लोगों का तबादला पुलिस मुख्यालय कर दिया गया है. इनके पदस्थापन आदेश शीघ्र जारी किये जायेंगे। इनमें से कई अफसरों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी.

IPS Kalluri may get responsibility of EOW: बताया जा रहा है कि एसीबी में भेजी गई नई टीम में ज्यादातर अधिकारी रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं। चर्चा है कि उन्हें ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनके साथ आईपीएस शिवराम प्रसाद कल्लूरी का नाम भी चर्चा में है.

बता दें कि साय सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ACB-EOW को मजबूत करना चाह रही है। कहा जा रहा है कि किसी बड़े मिशन की तैयारी है, जिसमें टॉप लेवल के अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। करप्शन के खिलाफ बड़े मिशन के लिए टीम को तैयार किया जा रहा है।

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button