भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टल सकते हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव स्थगित करने की राय दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी निजी राय है कि पंचायत चुनाव स्थगित कर देना चाहिए.
कोरोना काल में दूसरे राज्यों में हुए चुनाव से काफी नुकसान हुआ है. दहशत और दहशत को देखते हुए पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए जाएं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पंचायत चुनाव की तारीख आगे बढ़ सकती है.
इलाहाबाद कोर्ट की अपील पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है. जान है तो जहान है. चुनाव किसी की जान से बड़ा नहीं होता. लोगों की जिंदगी हमारे लिए पहली प्राथमिकता है.
कोरोना काल में अन्य राज्यों में पंचायत चुनाव हुए, उसमें काफी नुकसान हुआ. लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा. इसलिए मेरी निजी राय है कि कोरोना की दहशत और खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव कराए जाएं.
ऐसे में शिवराज सरकार कोरोना को पंचायत चुनाव टालने का आधार बना सकती है. क्योंकि गृह मंत्री ने संकेत दिए हैं. सरकार पहले से ही ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं कराना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से साफ इनकार कर दिया. अब अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी, जबकि पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होना है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001