![CG में AAP नेता ने BJP नेता को मारी गोली: युवक के सीने में धंसी तीन गोलियां, जानिए किस विवाद में फायरिंग ? CG में AAP नेता ने BJP नेता को मारी गोली: युवक के सीने में धंसी तीन गोलियां, जानिए किस विवाद में फायरिंग ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240304-WA0014.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
AAP leader Amar Aggarwal shot youth in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल ने एक युवक के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अमर अग्रवाल ने एयर गन से तीन गोलियां चलाईं. पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है.
AAP leader Amar Aggarwal shot youth in Raigarh: मिली जानकारी के मुताबिक अमर अग्रवाल रायगढ़ विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि घायल गोपाल गिरी और अमर अग्रवाल के बीच 2019 से जमीन विवाद चल रहा है. सोमवार की सुबह भी विवाद हुआ, जिसके बाद नेता को गोली मार दी गई.
युवक के सीने में छर्रे धंसे
AAP leader Amar Aggarwal shot youth in Raigarh: घायल गोपाल गिरी को पहले खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सीने में छर्रा धंसने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया
AAP leader Amar Aggarwal shot youth in Raigarh: खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि गोली चलाने वाला अमर अग्रवाल घटना के बाद मौके से फरार हो गया है.
खरसिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपियों की लोकेशन भी ट्रैक करना शुरू कर दिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS