4 people died in bike collision in Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक में आग तक लग गई. पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.
Jashpur Road Accident Video Update
4 people died in bike collision in Jashpur: जानकारी के अनुसार गंझियाडीह गांव में रात नौ बजे दो बाइक की टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 3 और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे. इनमें से केवल एक युवक जीवित बचा, जिसका इलाज रायगढ़ में चल रहा है.
टक्कर से एक बाइक में आग लग गई
4 people died in bike collision in Jashpur: बताया जा रहा है कि बाइकों के आपस में टकराने के बाद एक बाइक में आग लग गई, जिससे वह मौके पर ही जलकर राख हो गई. दूसरी बाइक के परखच्चे उड़ गए. दोनों बाइक पर कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
शवों को मोर्चरी भेजा गया
4 people died in bike collision in Jashpur: पत्थलगांव एसडीओपी ने बताया कि 3 मृतकों की पहचान हो गई है. एक का नाम खगेश्वर धोबी, निवासी कोल्हेनझरिया, दूसरे का नाम चंदन नायक, निवासी गंझियाडीह और तीसरे का नाम उमाशंकर, निवासी कोल्हेनझरिया है. चौथे की पहचान नहीं हो पाई है. चारों शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह कक्ष में रखा गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS