MP में चुनाव से पहले बदलेंगे कलेक्टर और SP: 3 साल पूरा कर चुके कई अधिकारी भी हटेंगे, जानिए कौन से हैं वो जिले ?
3 Collectors and 4 SPs will change before Lok Sabha elections in MP: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देश के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के तीन कलेक्टर, चार एसपी समेत कई अधिकारियों का तबादला किया जाएगा।
नए पदाधिकारियों के नामों को लेकर पूरी उम्मीद है। कारण यह है कि ये दोनों पहले शिवपुरी जिले में थे, जहां की दो विधानसभा सीटें पोहरी और करैरा ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं।
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय और विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का बदलना भी तय माना जा रहा है, क्योंकि वे भी एक संसदीय क्षेत्र में अपनी पोस्टिंग के तीन साल पूरे कर रहे हैं।
इनके अलावा भोपाल ग्रामीण डीआइजी मोनिका शुक्ला, शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह, श्योपुर एसपी राय सिंह नरवरिया भी इस परिधि में आ रहे हैं। इन्हें हटाने के आदेश जल्द ही जारी हो सकते हैं।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 24 जून 2024 तक एक ही लोकसभा क्षेत्र में तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को हटाने के लिए कहा है। चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), 18 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), कुछ इस निर्देश के दायरे में अपर समाहर्ता और उप समाहर्ता भी आते हैं.
कुछ अफसरों की फील्ड पोस्टिंग नहीं होने के कारण उन्हें हटाने को लेकर पुलिस मुख्यालय चुनाव आयोग से मार्गदर्शन लेने की तैयारी कर रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS