गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के राजिम में एनिकेट में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा राजिम कुंभ स्थल से थोड़ी दूरी पर पैरी सोधूर नदी के बूढ़ेनी एनीकेट के पास हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
11 year old child died due to drowning in Rajim Kumbh: मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा के सोमवारी बाजार इलाके में रहने वाले 3 बच्चे आज सुबह नदी नहाने पहुंचे थे। गरियाबंद जिले के सीमा से लगे धमतरी जिले के बूडेनी एनीकेट और राजिम संत समागम स्थल के बीच घाट में बच्चे नहा रहे थे।
आपदा टीम पहुंचने से पहले मौत
11 year old child died due to drowning in Rajim Kumbh: घाट में पानी ठहरा हुआ है और घाट में गहराई का अंदाजा बच्चों को नहीं था। ऐसे में नहाते वक्त चंद्रेश देवांगन 11 वर्ष डूबने लगा। बाकी साथी निकल कर परिजनों को बताने चले गए। आपदा टीम भी मौके पर पहुंची तब तक सांसें उखड़ गई थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
11 year old child died due to drowning in Rajim Kumbh: बता दें कि हादसा नवापारा थाना क्षेत्र के करेली चौकी इलाके में घटी हैं। चौकी प्रभारी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पीएम के लिए नवापारा अस्पताल में रखा गया है। घटना की जांच की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS