अनूपपुर में वन विभाग पर हमला, ग्रामीणों पर फायरिंग: हाथी के कुचलने से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया बवाल, गोली चलने से 2 लोग जख्मी, किसने चलाई गोली?
Youth dies after being crushed by elephant in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गुरुवार रात करीब 8 बजे हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस पहुंची, तो उन पर हमला भी किया गया। जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अब ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गांव के दो लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक नर हाथी एक माह से अधिक समय से अनूपपुर में विचरण कर रहा है। गुरुवार को वन परिक्षेत्र के गोबरी गांव में हाथी खेत में लगे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। ग्रामीण हाथी को भगाने लगे। इस दौरान हाथी ने दो युवकों पर हमला कर दिया। इसमें ज्ञान शाह की मौत हो गई। भगदड़ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कलेक्टर-एसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही गोबरी, पगना और आसपास के ग्रामीण भी आ गए। हाथी को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार, अनूपपुर और जैतहरी थाने की फोर्स के साथ घटनास्थल और गोबरी गांव पहुंचे, जिसके बाद पुलिस पर भी हमला किया गया. अधिकारियों ने स्थिति संभाली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दो ग्रामीण और एक पुलिसकर्मी घायल
मृतक ज्ञान का बेटा केशू शाह (17) और उसके चाचा रामप्रसाद गोंड घायल हैं। दोनों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। कोतवाली थाने के एसआई बालरे को भी गंभीर चोटें आईं। एसआई जबलपुर के अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने कहा- हमने फायरिंग नहीं की
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार का कहना है कि ग्रामीण गोली लगने से घायल हुए या पत्थर लगने से, किन परिस्थितियों में फायरिंग की गई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिला पुलिस बल का कहना है कि हमारे पास कोई हथियार नहीं था। गोलीबारी कैसे हुई, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।
ग्रामीण ने कहा- पुलिस ने मारी गोली
घायल राम प्रसाद गोंड ने बताया कि पुलिस ने गोली चलायी है. मुझे सीने में गोली मारी गयी है. दो युवक भी घायल हुए हैं. मेरे भाई को हाथी ने मार डाला. जब भाई का बेटा उनके शव के पास जा रहा था तो उसे गोली मार दी गई. उसके बाद मुझे गोली मार दी गयी.
सीएचएमओ ने कहा- गन शॉट के दो मरीज आए थे
सीएचएमओ अनूपपुर एके अवधिया ने बताया कि जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गोली लगने के दो मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया है। एक के हाथ में और दूसरी के सीने में गोली लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
वहीं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से तीन हाथी और 25 सदस्यीय रेस्क्यू टीम अनूपपुर के लिए रवाना होगी। हाथी को पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS