छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कोयला खदान धंसने से 3 लोगों की मौत: एक ही गांव के 5 युवक कोयला चोरी करने गए थे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

4 dead due to collapse in SECL Deepka coal mine in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। पांच लोग कोयला साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे, कोयला निकालने के दौरान पांचों लोग दब गए, दो ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जिसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग अभी भी दबे है। जिनकी भी मौत होने की आशंका है।

4 dead due to collapse in SECL Deepka coal mine in Korba: बताया जा रहा है कि घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोड़ी गांव की है, जहां खदान से लगे बम्हनी कोना निवासी पांच युवक दोपहर 3 बजे साइकिल से कोयला लेने गए थे। 18 वर्षीय प्रदीप कमरो, 17 वर्षीय लक्ष्मण ओढ़े और 27 वर्षीय सत्रुधन कश्यप एक खदान में गए और कोयला चुरा रहे थे।

मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ऊपर गिर गया

4 dead due to collapse in SECL Deepka coal mine in Korba: इसी दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। दो व्यक्तियों, 17 वर्षीय अमित सरुता और लक्ष्मण मरकाम को कमर में चोटें आईं। दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले और इसकी जानकारी गांववालों को दी गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इलाज के दौरान लक्ष्मण की मौत

4 dead due to collapse in SECL Deepka coal mine in Korba: घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण मरकाम की मौत हो गई। घायल अमित कुमार ने बताया कि पांचों एक ही गांव के रहने वाले हैं और कोयला चुनने आए थे। इस हादसे के दौरान अभी भी तीन लोग दबे हुए हैं, लक्ष्मण और वह किसी तरह बाहर आ गए हैं।

आधी रात को पहुंचे एसपी-कलेक्टर

4 dead due to collapse in SECL Deepka coal mine in Korba: सूचना मिलने पर आधी रात को कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत मौके पर पहुंचे हुए हैं। दबे हुए तीन लोगों को निकालने जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं

3 People Buried Due To Mudslide In Deepka Coal Mine: घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायल अमित ने बताया कि पांचों एक ही गांव के रहने वाले हैं. कोयला लेने आये थे. इसी दौरान हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button