मध्यप्रदेशस्लाइडर

CM मोहन क्यों बोले मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानता ? बालाघाट को 761 करोड़ की सौगात, जानिए शिवराज को क्यों किया याद ?

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बालाघाट पहुंचे. हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री ने बालाघाट को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानता हूं.

रेंजर कॉलेज में सार्वजनिक बैठक

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat: स्थानीय रेंजर कॉलेज में एक आमसभा का आयोजन किया गया. मंच पर सांसद ढाल सिंह बिसेन सहित बालाघाट के सभी विधायकों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले उन्होंने कन्या पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया.

761 करोड़ रूपये के विकास कार्य

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat: अपने संबोधन में सीएम यादव ने 761 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि ये सभी काम नए स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन, सड़कों और नल जल योजना से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि तीन ऐसी इकाइयां हैं जो निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जिले में रोजगार उपलब्ध करायेंगी.

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat:  उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज को याद किया और उनके द्वारा प्रदेश में किये गये विकास कार्यों की सराहना की. सीएम मोहन यादव ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्ष को विश्वास में लेकर विकास का काम किया.

‘मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानता’

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat:  बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानता. मैं एक जनसेवक हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक हैं. एक प्रधान सेवक के रूप में मैं प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के लिए समर्पित हूं। मुख्यमंत्री केवल संवैधानिक उत्तरदायित्व के आधार पर है। लेकिन मैं प्रधान सेवक के साथ-साथ प्रधान सेवक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाने आया हूं।

मोदीजी ने बदला लिया

राजीव गांधी की सरकार बहुमत की सरकार थी. कई साल बाद मोदी जी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। बहुदलीय सरकार में कई कठिनाइयाँ होती हैं। पूर्ण बहुमत वाली मोदी जी की सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काट लेता था लेकिन तत्कालीन सरकारें बदला नहीं ले पाती थीं। अब मोदी जी ने घर में घुसकर मारा है.

डबल इंजन में डबल काम

डबल इंजन सरकार विकास कार्यों में अग्रणी है। कोविड के कारण हाहाकार मचा हुआ था लेकिन सरकार ने लॉकडाउन लगाकर एक सफल काम किया। गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया. सरकार ने भी उनके साथ कदम मिलाकर चलते हुए प्रदेश की जनता की सेवा की।

प्रदेश के लिए ये घोषणाएं

CM Mohan Yadav gave a gift of Rs 761 crore in Balaghat:  सीएम मोहन यादन ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अलावा कोई भी योजना बंद नहीं होगी. अब त्योहार आ रहे हैं तो पहली तारीख को ही बहनों के खाते में पैसे आ जाएंगे। मंडला और बालाघाट में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। यह पुरस्कार रानी दुर्गावती के नाम पर दिया जाएगा। सागर में अवंती बाई लोधी के नाम पर नया विश्वविद्यालय खुलेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button