पंडित प्रदीप मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी: लिखा- कथा कैंसिल कर दो, वरना तुम्हें इतना बदनाम करेंगे कि अगली बार नहीं आ पाओगे
Threat to kill Pandit Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पंडित मिश्रा के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
दरअसल, दिसंबर 2023 में पंडित प्रदीप मिश्रा अमरावती में कथा करने गए थे। यहां उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला। उन्होंने इसकी जानकारी अमरावती सांसद नवनीत रवि राणा को दी। 22 दिसंबर को सांसद ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। 10 फरवरी को शाह ने पत्र का जवाब दिया. जिसकी जानकारी मंगलवार को सामने आई।
एमपी पुलिस ने दी सुरक्षा
सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह मामला महाराष्ट्र का है, लेकिन पंडित जी को मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय से पहले ही सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। पंडित मिश्र इस समय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कथा कर रहे हैं। इस कारण हम उनसे इस संबंध में बात नहीं कर पा रहे हैं.’ हालांकि, उनके समर्थकों ने धमकी भरे पत्र मिलने की पुष्टि की है।
धमकी मिलने की जानकारी खुद पंडित मिश्रा ने दी थी
पंडित प्रदीप मिश्रा ने 16 से 20 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र के अमरावती में शिव महापुराण कथा की थी। फिर उन्होंने महाराष्ट्र के पंढरपुर में मिली धमकी के बारे में कहा कि 2023 की एक कथा सबसे भारी कथा थी, वह अमरावती की कथा थी।
इसका कारण यह था कि जब हम जलगांव में कथा सुना रहे थे तो सीहोर आश्रम को एक पत्र भेजा गया था। उसमें लिखा था कि आप अमरावती में जो कथा करने जा रहे हैं, उसे रद्द कर दें। नहीं तो हम तुम्हें इतना बदनाम कर देंगे कि तुम दूसरी बार अमरावती नहीं आ पाओगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS