Husband and wife died due to fire in Bhilai Housing Board Colony: भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों की मौत दम घुटने से बताई जा रही है. मच्छर क्वाइल से आग लगने की आशंका है.
Husband and wife died due to fire in Bhilai Housing Board Colony: आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने घर को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीस (68) और जॉली वर्गीस (65) बताया जा रहा है.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बुजुर्गों को स्पर्श अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। एक बेटा यशु चेरियन रायपुर में नौकरी करता है। एक बेटा बेंगलुरु में और बेटी नोएडा में रहती है।
घर पर पति-पत्नी अकेले थे
सभी बच्चे भिलाई से बाहर रहते थे। भिलाई स्थित घर में सिर्फ पति-पत्नी थे. वह ऊपरी मंजिल पर रहता था और बुजुर्ग होने के कारण भाग नहीं सका। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. अंदर घुसे प्रत्यक्षदर्शी सन्नी यादव ने बताया कि जब वह अंदर घुसे तो बुजुर्ग बिस्तर पर थे. जब उसे उठाया गया तो ऐसा लगा कि वह मर चुका है।
मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लग सकती है
Husband and wife died due to fire in Bhilai Housing Board Colony: प्रत्यक्षदर्शी सन्नी ने बताया कि मच्छर भगाने वाली क्वायल से आग लगने की आशंका है. घर में मच्छर मारने वाली क्वायल जल गई है और अन्य चीजों में भी आग लगने की आशंका है।
Husband and wife died due to fire in Bhilai Housing Board Colony:सन्नी ने बताया कि बुजुर्ग महिला को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और पति-पत्नी को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS