उमरिया: मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान, हादसे का शिकार हो रहे राहगीर, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
राज नारायण सोनी,उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मुख्य मार्गों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है. नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है. जिस कारण राहगीर सड़क हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. नगर पालिका सड़क से मवेशियों को न पकड़ने की जहमत उठाती है न ही उन्हें हटाने की कोशिश करती है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी पल्ला झाड़ कर बचते नजर आ रहे हैं.
दरअसल इन दिनों गांधी चौक समेत शहर की मुख्य सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग रहा है. मवेशियों के अकेले और झुंड के रूप में बैठने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से यातायात प्रभावित हो रहा है. बाइक सवार अचानक आवारा पशु से टकरा रहे हैं. जिससे छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है.
राहगीरों का कहना है कि सड़क पर गायों के बैठे रहने से आए दिन घटनाएं होती रहती है. यातायात भी पूरी तरह बाधित हो रही है. नगर पालिक कुछ कार्रवाई नहीं करती. दूसरे राहगीर का कहना है कि दिन भर में 1 से 2 घटना होती रहती है, लेकिन किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
इसलिए नगर पालिका को सड़क पर बैठे हादसों को न्यौता दे रहे आवारा पशुओं से हटाने की जरूरत है. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की गई, तो अधिकारी अपना-अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. किसी ने भी मामले में जवाब दिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001