नगरीय निकाय चुनाव 2021: बैकुण्ठपुर और शिवपुर-चरचा के लिए मतदाता चुनेंगे नगर सरकार, मतदान जारी
श्रीकांत जायसवाल, कोरिया। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्रों और शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केन्द्रों में कल वोट डाले जा रहे हैं. नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्डों के लिए कुल 14 हजार 080 मतदाता और नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए कुल 12 हजार 335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े के निर्देशन में आज मतदान दलों को मतपेटी, मतपत्र सहित अन्य चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के बाद मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी जरुरी एहतियात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।
नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर में कुल 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें 13 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 07 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं। इसी तरह नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा में 19 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी 19 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में है।
बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद –
- वार्ड क्रमांक 01 शिवाजी वार्ड में कुल 986 मतदाता
- वार्ड क्रमांक 02 सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड में 582
- वार्ड क्रमांक 03 भगत सिंह वार्ड में 744
- वार्ड क्रमांक 04 विवेकानन्द वार्ड में 601
- वार्ड क्रमांक 05 महात्मा गांधी वार्ड में 842
- वार्ड क्रमांक 06 गुरूनानक वार्ड में 608
- वार्ड क्रमांक 07 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में 823
- वार्ड क्रमांक 08 में अम्बेडकर वार्ड में 594
- वार्ड क्रमांक 09 महाराणा प्रताप वार्ड में 897
- वार्ड क्रमांक 10 चन्द्रशेखर वार्ड में 666
- वार्ड क्रमांक 11 मौलाना अब्दुल वार्ड में 683
- वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में 723
- वार्ड क्रमांक 13 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 591
- वार्ड क्रमांक 14 लोक मान्य तिलक वार्ड में 444
- वार्ड क्रमांक 15 एस.ई.सी.एल वार्ड में 416
- वार्ड क्रमांक 16 पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड में 1071
- वार्ड क्रमांक 17 शहीद वीर नारायण वार्ड में 508
- वार्ड क्रमांक 18 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड में 878
- वार्ड क्रमांक 19 मदन मोहन मालवीय वार्ड में 795
- वार्ड क्रमांक 20 राजा राममोहन राय वार्ड में कुल 628 मतदाता शामिल हैं।
नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरवा –
- वार्ड क्रमांक 01 डॉ.अम्बेडकर वार्ड में 915
- वार्ड क्रमांक 02 महाराणा प्रताप वार्ड में 1261
- वार्ड क्रमांक 03 स्वामी विवेकानंद वार्ड में 1151
- वार्ड क्रमांक 04 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में 1037
- वार्ड क्रमांक 05 शहीद भगत सिंह वार्ड में 610
- वार्ड क्रमांक 06 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में 997
- वार्ड क्रमांक 07 बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 869
- वार्ड क्रमांक 08 महात्मा गांधी वार्ड में 641
- वार्ड क्रमांक 09 लाला लाजपत राय वार्ड में 645
- वार्ड क्रमांक 10 पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड में 646
- वार्ड क्रमांक 11 मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड में 581
- वार्ड क्रमांक 12 सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड में 615
- वार्ड क्रमांक 13 चन्द्रशेखर वार्ड में 862
- वार्ड क्रमांक 14 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में 685
- वार्ड क्रमांक 15 डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में कुल 820 मतदाता शामिल हैं।