MP में महिला आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: परीक्षा देने जा रही थी, तभी कार को डंपर ने मार दी टक्कर
Female constable Seema Markam dies in road accident in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के बड़चिचोली चौकी में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ सीमा मरकाम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बड़चिचोली चौकी से छुट्टी लेकर परीक्षा देने बैतूल जा रही थी।
इसी दौरान अज्ञात डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार महिला आरक्षक सीमा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात डंपर चालक फरार है।
पिछले साल मई में हुई थी शादी
बड़चिचोली चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक सीमा मरकाम की शादी मई में सेना में पदस्थ झबलू धुर्वे से दिल्ली में हुई थी। शव का पोस्ट मार्डम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।
किया गया अंतिम संस्कार
बड़चिचोली चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक सीमा मरकाम की दुर्घटना में मौत के बाद बड़चिचोली में गम का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीमा मरकाम मृदुभाषी और सरल स्वभाव वाली महिला कांस्टेबल थी। मौत की खबर जब ग्रामीणों तक पहुंची तो बड़चिचोली के निवासी भी गम के माहौल में नजर आए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS