अजीबों गरीब फरमानः यहां 11 दिनों तक हंसने, पार्टी करने पर पाबंदी, नियम तोड़ने पर मिल सकती है दिल दहला देने वाली सजा

कोरिया। तानाशाह किम जोंग उन अपने ज़ालिमाना फैसलों के लिए जाना जाता है. एक बार फिर किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. हाल ही में किम जोंग ने पूरे देश में हंसने पर पाबंदी लगा दी है. हंसने पर पाबंदी लगने से लोगों में खौफ का माहौल है.
उत्तर कोरिया में 11 दिनों के लिए हंसने, पार्टी करने, जन्मदिन मनाने और शराब खरीदन पर पाबंदियां लगा दी गई हैं. यह आदेश किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर जारी किए गए हैं. 11 दिनों के इस शोक के दौरान, नागरिकों की सभी फुर्सत में की जाने वाली गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
आदेश के अनुसार 11 दिनों तक पूरा देश जॉन्ग-इल के निधन का शोक मनाएंगा. इस दौरान देश का कोई भी व्यक्ति खुशियां मनाते, हंसते, पार्टी करते या किसी तरह के जश्न में शामिल नहीं हो सकता है. वहीं अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय शोक के दौरान हंसता पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद उसपर बिना किसी केस के कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
मरने पर रोने से मनाही
नशा भी नहींं कर सकते
आदेश के अनुसार इन दिनों में कोई नशा भी नहीं करता है. 11 दिनों तक देश के सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान अगर कई शख्स अपने घर में रह कर भी शराब या नशे का अन्य सामान इस्तेमाल करता है और उसकी जानकारी पुलिस को मिलती है तो उसे उम्रभर के लिए जेल की सजा होगी.