छत्तीसगढ़

Cheapest 40 inch Smart TV Under 15K Amazon Great Republic Day Sale 2024

[ad_1]

अगर 40 इंच डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं Amazon Great Republic Day Sale तगड़ा मौका साबित होने वाली है। सेल के दौरान ई-कॉमर्स साइट पर 40 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 15 हजार रुपये से भी कम हो रही है। आइए बेस्ट ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Acer 40 inches Advanced I Series Smart TV

Acer 40 inches Advanced I Series Smart TV अमेजन पर Republic Day Sale में 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 14,499 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 2,670 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

VW 40 inches Playwall Frameless Series Smart TV

Amazon Great Republic Day Sale में VW 40 inches Playwall Frameless Series Smart TV 12,999 रुपये में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर में 2,670 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान दें कि ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Kodak 40 inches Special Edition Series Smart TV

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर सेल के दौरान Kodak 40 inches Special Edition Series Smart TV 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है।  एक्सचेंज ऑफर की बात करं तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 2,670 रुपये तक छूट मिल सकती है।

Blaupunkt 40 inches Cyber Sound G2 Series Android TV

अमेजन पर Blaupunkt 40 inches Cyber Sound G2 Series Android TV ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 14,999 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 13,500 रुपये हो जाएगी।

Westinghouse 40 inches Pi Series Smart TV

Amazon पर Westinghouse 40 inches Pi Series Smart TV सेल के दौरान 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। एक्सचेंज ऑफर की बात करं तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 2,670 रुपये तक छूट मिल सकती है।
 

[ad_2]

Show More
Back to top button