तलाक का अनोखा मामला पहुंचा थाने: पत्नी के छोटे कद के कारण पति को चाहिए तलाक, कहता है ‘तुम मेरे सामने बकरी हो और मैं ऊंट’
husband wants to divorce because of wife short height: मध्य प्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी छोटी हाइट की शिकायत लेकर थाने पहुंची और यहां शिकायत करते हुए उसने कहा कि मेरी हाइट कम होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है।
मुझे सारे रिश्ते ख़त्म करने को मजबूर करता है। वह मुझ पर ताना मारते हुए कहता है कि मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है। वह मेरे सामने ऐसी बातें कहते हैं.’ ना तो वो मेरा फोन उठाता है, ना ही मुझे घर ले जाने आता है और ना ही मुझसे बात करता है।
भाभी कहती हैं कि मेरा भाई तुम्हें पसंद नहीं करता
पीड़िता ने बताया कि मेरे पति की बहन और मेरी भाभी भी मुझसे कहती हैं कि मेरा भाई तुम्हें पसंद नहीं करता। खंडवा जिले के ग्राम मोरदाद निवासी सविता ने ग्राम सनखेड़ा निवासी अपने पति रवींद्र के खिलाफ महिला थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दोनों को कानूनी सलाह दी जाएगी
इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि आवेदन मिला है. जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर विवाद है। महिला की लंबाई कम होने के कारण उसका पति उसे रखना नहीं चाहता। हमने पहले की शिकायत सुनी है। उनके पति को भी बुलाया गया है और दोनों को कानूनी सलाह दी जाएगी। हम दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही मामले का समाधान करेंगे और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS