MP में सड़क हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की टक्कर, हादसे के बाद गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
Four died in road accident in Sidhi district: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार डंपर और ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया।
यह पूरा हादसा सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे एनएच 39 के ग्राम शिपुरवा में शनिवार दोपहर को हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो सीधी से शिपुरवा की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
ऑटो के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑटो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। लेकिन हादसे का कारण हाईवे पर तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS