गरियाबंद, गिरीश जगत। हाल में आई फिल्म पुष्पा को किसी ने भूला नहीं है। पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन चंदन की लकड़ियों को काटकर नदी में बहा देता था और आगे लगे लोग उसे पकड़कर अंजाम तक पहुंचा देते थे, ठीक वैसे ही स्टाइल गरियाबंद में देखने को मिला। ये तस्कर इतना शातिर है कि सागौन की लकड़ियों को काटकर बारिश के समय नदी में बहा देता था। जब नदी में पानी कम हुआ, तो साइकिल गैंग तैयार कर लिया।जिसका वन विभाग की टीम ने खुलासा किया है।
Forest department team caught teak wood smuggler in Gariaband- दरअसल, गरियाबंद के उदंती सीता नदी अभ्यारण में फिल्मी पुष्पा गैंग की तर्ज पर बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले गैंग पर अभ्यारण्य प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले ही मिशन में वन अमला ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने के अलवा भारी मात्रा में सागौन लकड़ी के स्लीपर और उससे बन रहे फर्नीचर को जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
Forest department team caught teak wood smuggler in Gariaband- उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उपनिदेश वरुण जैन बताया कि प्राप्त गोपनीय सूचना मिला की वन परिक्षेत्र रिसगांव के चमेदा गांव से लगे सागौन प्लानटेशन से ओडिशा राज्य के 15 व्यक्तियों के द्वारा गिला सागौन वृक्षों की कटाई कर 15 नग सायकल में 15 नग सागौन स्लिपट ले जाने वाले हैं।
Forest department team caught teak wood smuggler in Gariaband -सूचना के अनुसार वन परिक्षेत्र रिसगांव के वन अमलों के द्वारा मौके का घेरा बंदी किया गया। 1 आरोपी पकड़ में आया और बाकी 14 आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर 15 सायकल और 15 नग लट्ठा को जप्त किया गया। इस कार्रवाई और फरार आरोपियों की पता साजी करने के लिए एन्टीपोंचिग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद को शामिल किया गया ।
ओडिशा में बनाया नेटवर्क, वहीं से टीम ने इमारती जब्त किया
कण्डेतरा के फरार आरोपी कुमला पिता तिहारू राम , भुनेश्वर पिता रमेश गोड़ , के घर तलाशी लिया गया , आरोपी फरार थे और कृष्णा पिता बिसंबर हल्बा के घर तलाशी ली गई। जहां वृहद मात्रा में फर्नीचर बनाने के समान सागौन पलंग , पल्ला , खुर्सी जब्त किया गया। ग्राम राजपुर के फरार आरोपी मंगलु राम के घर से 15 नग गिला सागौन का लट्ठा जप्त किया गया । उसके बाद रंजित पिता रति राम गोड़ के घर बाड़ी की तलाशी ली गई।
Forest department team caught teak wood smuggler in Gariaband- बाड़ी में 4 नग सागौन लट्ठा एवं घर से 36 नग सागौन पल्ला , 6 नग साल की चौखट कडी जब्त किया गया। ओडिशा टीम के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सोनपुर के टेपा (सुजीत मजुमदार) और संतोष विश्वास एवं अन्य आरोपी के घरों का तलाशी तनुजा जी परिक्षेत्र अधिकारी रायधर ने तलाशी वारंट जारी कर की तलशी ली गई ।
संतोष विश्वास के घर से बनी फर्नीचर एवं पल्ला एवं लट्ठा कुल 20.995 cft जप्त किया गया और अन्य घरों से कुल 3 मेटाडोर सागौन की लकड़ी, सागौन लकड़ी की बनी फर्नीचर, पल्ला, चिरान, लट्ठा, बरामद किया गया, जिसे ओडिशा के वन कर्मचारी के द्वारा जप्ती किया गया। टेपा (सुजीत मजुमदार) और संतोष विश्वास अभी भी गिरफ्त से बाहर है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा सभी फरार आरोपियों की पता लगाया जा रहा है।
बरसाती नदी से बहा कर जंगल के बाहर करते थे
अभ्यारण के जंगलों से इमारती हरे भरे पेड़ों की कटाई कर ओडिशा में सप्लाई कर रहा था। हथियार से लैस इस गिरोह में 15 मुख्य आरोपी के अलवा इनके कई सहयोगी भी हैं। बारिश के दिनो मे पेड़ो को काट कर उदंती नदी में बहा कर ओडिशा से ले जाते थे। बरसात में ज्यादा कटाई होती थी,उसमे जंगल में अतिक्रमणकारियों का भी हाथ होता था।पिछले चार सालों से सक्रिय यह गैंग अब तक लाखों के पेड़ों को काट चुके थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक