खंडवा. खंडवा पुलिस ने आदिवासी नेता दुर्गेश वास्कले पर सांप्रदायिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है. उस पर देशद्रोह का भी आरोप है. दुर्गेश ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 11 जवानों के निधन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. पंधाना पुलिस ने विधायक राम दांगोरे की शिकायत पर FIR दर्ज की. पुलिस ने खोदरी गांव के रहने वाले दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है.
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई थी. इसके लिए शिकायती आवेदन आया था कि इस कार्रवाई की जाए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने इस बारे में एसपी को लिखा- ‘दुर्गेश वास्कले, निवासी खोदरी एवं उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से न केवल धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है. बल्कि देश के शहीदों को लेकर भी लगातार आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है.
हाल ही में दुर्घटना में शहीद हुए देश के गौरव सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों एवं सैन्यकर्मियों की शहादत पर भी घोर निंदनीय टिप्पणी की गई है. जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है. कृपया दोषियों के विरुद्ध एनएसए में मुकदमा दर्ज कर उपकृत करें.’
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001