शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: पेट में गोली लगने से जख्मी, पति पर फायरिंग करने का आरोप

A young man who went to meet his married girlfriend was shot in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को गोली मार दी गई। प्रेमी नीरज परिहार के पेट में गोली लगी है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल प्रेमी नीरज ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति पर गोली मारने का आरोप लगाया है। वही शादीशुदा प्रेमिका का कहना है कि प्रेमी ने खुद को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरी घटना झांसी रोड थाने के बजरंग नगर इलाके की है। जहां नीरज परिहार अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। पास ही उसकी शादीशुदा गर्लफ्रेंड खड़ी थी।
पति पर जान से मारने का आरोप
पुलिस ने सबसे पहले घायल नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में नीरज ने आरोप लगाया है कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका के पति ने उस पर यह जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
वहीं, शादीशुदा प्रेमिका से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। उसने आगे बताया कि घटना से पहले नीरज मिलने आया था लेकिन दबाव बनाने के लिए उसने खुद पर गोली चला ली। जिससे वह घायल हो गया।
मामले की गुत्थी उलझी- पुलिस
थाना प्रभारी राशिद खान का कहना है कि मामले की गुत्थी उलझी हुई है। दोनों तरफ से अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं। मौके पर विवाहिता प्रेमिका का पति नहीं मिला। इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं को जांच के दायरे में रखकर आगे बढ़ रही है। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS