People playing gambling in Gariaband: गिरीश जगत, गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में क्रिकेट की आड में खड़खड़िया जुआ पर दांव लगाने का बड़ा खेल चल रहा है। गांव-गांव में चल रहा ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिसका पहला पुरुस्कार खड़खड़िया संचालक देते हैं।
अंचल में पिछले एक साल से खड़खड़िया जुआ खेल का प्रचलन बढ़ गया है। कानून के नजर में यह भले प्रतिबंधित है, पर इलाके में इसे खुलेआम खेलते देखा जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर होने वाले हर आयोजन में जहां भीड़ लगती है, वहां खड़खड़िया का पसरा लगा होता है।
6 से ज्यादा गिरोह सक्रिय
सीमावर्ती इलाके में साप्ताहिक बाजार और धार्मिक आयोजन को भी ये लोग जुए का अड्डा बना देते हैं। खड़खड़िया खिलाने वाले गिरोह देवभोग थाना क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती ओडिशा के भी है। इलाके में ऐसे 6 से ज्यादा गिरोह सक्रिय है।
क्रिकेट प्रतियोगिता में करते हैं इस्पोंसर
प्रत्येक पसरा में दाव लगाने वाले हजारों लूटा कर जाते है। मैनेज के लिए कुछ जगह खर्च भी करते है। खर्च काटकर प्रत्येक गिरोह 1 लाख रुपए तक मासिक कमा लेता है।हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि ये ग्रामीण अंचल में होने वाले क्रिकेट मैच में रिस्पोंसर की भूमिका निभाते है। जिसके तहत 10 से 15 हजार के प्रथम पुरुस्कार इन्हीं जुआ चलाने वाले के द्वारा भुगतान किया जाता है।
खेल में दांव लगाते हैं लोग
मैच देखने आई भीड़ खेल के साथ-साथ खड़खड़िया खेल पर भी दांव लगाते हैं। आज माहुलकोट में मैच चल रहा है। मैदान के बाजू में ज्यादा भीड़ खडखड़िया पसरा के पास दिखा। खड़खडिया खेल में जेल जा चुके कुछ लोग इस खेल को दोबारा खिलाते देखे गए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS