
NSUI State Secretary rammed car into Youth Congress General Secretary: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने एक्टिवा सवार युवा कांग्रेस नेता और उनके साथियों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। जिससे एक युवक 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, युवा कांग्रेस नेता सिधू श्रीवास्तव रविवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गया था। युवक कांग्रेस के शहर महासचिव मंजीत सोनी भी दोस्तों के साथ वहां गया था। वहां से लौटकर सभी लोग मोहल्ले में एक दुकान के पास खड़े थे। वहां एनएसयूआई कार्यकर्ता अभिजीत श्रीवास्तव भी पहले से मौजूद था।
चुनावी गुटबाजी को लेकर गाली-गलौज
आरोप है कि चुनाव में गुटबाजी को लेकर अभिजीत ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सिद्धू और अन्य युवाओं ने मना कर दिया तो अभिजीत ने अपने भाई सुभाष, अमन खान और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर सिद्धू, मंजीत सोनी और उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया।
पहले जमकर मारपीट हुई, फिर कार चढ़ा दी
इसके बाद आरोपी अमीन और अमन ने कार को तेज गति से चलाया और एक्टिवा सवार मंजीत सोनी और उसके साथियों को टक्कर मारकर भाग गए। घटना में सिद्धू और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
देखें video
कार से कुचलने की घटना सीसीटीवी में कैद
सिद्धू ने बताया कि जिस जगह पर हमला हुआ, वहां सीसीटीवी लगा हुआ है। मारपीट और कार से टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाली पुलिस को सौंपी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS