रिश्वतखोर लाइनमैन और मीटर रीडर गिरफ्तार: किसान से बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगे थे 11 हजार, रंगे हाथों घूस लेते पकड़ाए

Lokayukta caught meter reader and lineman taking bribe in Agar Malwa: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में लोकायुक्त की टीम ने एमपीईबी (MPEB) के मीटर रीडर और लाइनमैन को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि लाइनमैन और किसान ने बिजली कनेक्शन के नाम पर 11 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, ग्राम बरखेड़ा बड़ौद निवासी दरबार सिंह सौंधिया ने उज्जैन संभाग के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि उसकी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए डेढ़-दो महीने पहले आवेदन दिया गया था।
आवेदक ने बताया कि गुराडिया ग्रिड के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और आउटसोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर ने 11000 रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं।
आपको कोई समस्या नहीं आएगी। फिर सत्यापन के दौरान आवेदक ने राशि कम करने को कहा जिसके बाद 5000 रुपए मैं बात तय हुई। इसी सिलसिले में मंगलवार को गुराडिया ग्रिड पर जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, आस पास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS