कांग्रेस प्रत्याशी ने दी आत्महत्या की धमकी: कहा- एक वोट भी किसी और को दिया तो पत्थर बांधकर डैम में कूद जाऊंगा

Video of Congress candidate from Rajgarh Bapu Singh Tanwar goes viral: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर का चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को वोट देने के लिए धमकाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी लोगों से कह रहे हैं कि अगर आप लोगों ने एक भी वोट किसी और को दिया तो मैं पत्थर बांधकर बांध में कूद जाऊंगा।
बताया जा रहा है कि रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर कालीपीठ इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए ऐसी धमकियां दी हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनसंपर्क के दौरान बापू सिंह तंवर ने लोगों से कहा कि ‘कुछ लोगों ने हमें चोर कहा और हमारी जाति को बदनाम करने का काम किया, हमारे पोस्टर पर गोबर पोतने का काम किया, क्या उसको वोट दोगे ? एक वोट भी मत देना, नहीं तो यह समझ लेना मोहनपुरा डैम में पानी भरा है, पत्थर बांधकर कूद जाऊंगा।
फिर बापू सिंह कभी नहीं मिलेगा, ढूंढते रह जाओगे कि बापू सिंह कहा गया है। यह भविष्य का चुनाव है, जिंदगी और मौत का सवाल है। सभी लोग अपनी इज्जत और मान सम्मान बनाकर रखना, नहीं तो नाक कट जाएगी नाक।’
बता दें, जिले की पांच विधानसभाओं में से एक राजगढ़ विधानसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। जिसमें 2018 में एक-दूसरे का सामना करने वाले दोनों उम्मीदवार 2023 में फिर से एक-दूसरे के सामने हैं। कांग्रेस ने विधायक बापू सिंह तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने भी 2018 के हारे हुए उम्मीदवार अमर सिंह यादव को मैदान में उतारा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS