शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चोरों ने आईपीएस के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आईएफएस से आईपीएस बने नरेंद्र रावत की शादी हो रही थी, उसी दौरान चोर नगदी ओर जेवर समेट कर ले गए. हालांकि चोरी कितने की हुई, यह साफ नहीं हो पाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस नरेंद्र रावत की शादी समारोह का आयोजन नक्षत्र वाटिका में हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी बीच बीती रात अज्ञात चोरों ने वाटिका के कमरे में रखे बैग में से नगदी और जेवर चोरी कर लिया. घटना का पता आज सुबह चला है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
शहडोल के BJP विधायक ने गमछा गिरी गिरी जाए गाने पर जमकर किया डांस, VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL
शिवपुरी शहर की महल कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र सिंह रावत का इसी साल भारतीय पुलिस सेवा के लिए सिलेक्शन हुआ है. रावत अभी ट्रेनिंग में है. 6 दिसंबर 2021 को उनका विवाह समारोह नक्षत्र वाटिका में आयोजित किया गया था. जिस समय स्टेज का प्रोग्राम चल रहा था ठीक उसी समय चोरों ने कन्या पक्ष के विश्राम कक्षों में घुसकर 3 कमरों में चोरी की. कन्या पक्ष का कैश का एवं ज्वेलरी गायब है.
पुलिस का कहना है कि अभी हमें सूचना मिली है कि चोरी हुई है, लेकिन चोरी की वारदात में क्या-क्या गया है, यह अभी संबंधित ने नहीं बताया है. हम पूछताछ कर रहे हैं. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001