छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

5 राज्यों के चुनावी सर्वे में किसको सियासी करंट ? MP में बड़ा उलटफेर, छत्तीसगढ़ में फिर झटका, राजस्थान में गेम चेंज, जानिए कहां बीजेपी-कांग्रेस के हाथ खाली ?

Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan, Telangana and Mizoram Assembly Elections 2023 Opinion Poll: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव में जनता का मूड जानने के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल कराया है. इस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान में उलटफेर हो सकता है.

इसे भी पढ़े – CG कांग्रेस घोषणा पत्र BREAKING: 3200 में धान खरीदी, गैस सिलेंडर में 500 की सब्सिडी, किसानों की कर्जमाफी, 10 लाख तक मुफ्त इलाज

मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत सकती है, जबकि राजस्थान में बीजेपी जीत सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत सकती है. तेलंगाना में कड़े मुकाबले में बीआरएस एक बार फिर आगे निकलती दिख रही है. मिजोरम में मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा की पार्टी मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) फिर से सरकार बना सकती है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका ?

सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी के हाथ से सत्ता जा सकती है. यहां कुल 230 है. विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 118 से 130 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 99 से 111 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 0 से 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी एक पार्टी को 116 सीटों की जरूरत है. मध्य प्रदेश में वोट शेयर पर नजर डालें तो कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 42 फीसदी और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

इस भी पढ़ें – MP की सियासत में काला कौआ की एंट्री: कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बताया अपशगुन, कहा वह राजनैतिक रूप से मामा की तेरहवीं करके जाएंगे

राजस्थान में कांग्रेस को झटका ?

  • राजस्थान में कांग्रेस को झटका लग सकता है. यहां की कुल 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 114 से 124 सीटें मिलेंगी.
  • कांग्रेस को 67 से 77 सीटें और अन्य को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 101 का आंकड़ा है.
  • राजस्थान में वोट शेयर पर नजर डालें तो बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को वोट मिलने के आसार हैं. अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर जीत सकती है ?

  • सी वोटर के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बार फिर जीत हासिल कर सकती है.
  • कांग्रेस को यहां की कुल 90 सीटों में से 45 से 51 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 36 से 42 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को
  • 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर पर नजर डालें तो कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 43 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

तेलंगाना में कांटे की टक्कर

  • तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
  • यहां की 119 सीटों में से सत्तारूढ़ बीआरएस को 49 से 61 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 43 से 55 सीटें जा सकती हैं.
  • वहीं बीजेपी को 5 से 11 और अन्य को 4 से 10 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 60 सीटों की जरूरत है.
  • वोट शेयर पर नजर डालें तो बीआरएस के 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

मिजोरम की स्थिति

  • मिजोरम में एक बार फिर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार बन सकती है. एमएनएफ कुल 40 सीटों पर
    17 से 21 सीटें मिल सकती हैं.
  • कांग्रेस को 6 से 11 सीटें और ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं.
  • वोट शेयर की बात करें तो एमएनएफ को 35 फीसदी वोट मिल सकते हैं, कांग्रेस को 30 प्रतिशत, जेडपीएम को 26 प्रतिशत और अन्य को 9 वोट मिल सकते हैं.

Methodology:

This opinion poll is based on CVoter Pre Poll CATI (MP, Rajasthan, Chhattisgarh and
Telangana) and Face to Face Interview (Mizoram) conducted among 63,516 people aged 18+ statewide, all confirmed voters.

  • Survey date: October 9 to November 3
  • Sample size – Rajasthan: 17534; MP: 28323; Chhattisgarh: 5782; Telangana: 9631; Mizoram: 2246
  • LS Seats Covered – Rajasthan: 25; MP: 29; Chhattisgarh: 11; Telangana: 17; Mizoram: 1
  • VS Seats Covered – Rajasthan: 200; MP: 230; Chhattisgarh: 90; Telangana: 119; Mizoram: 40
  • Margin Of Error (State Level) .+/– 3%
  • Margin Of Error (Regional Level): .+/– 5%

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button