चुनाव से पहले बीजेपी का एक्शन; 35 बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, पूर्व मंत्रियों और पूर्व MLA के नाम भी शामिल, देखिए सूची
BJP expelled 35 rebel leaders from party: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी। जिसके बाद अब पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए 35 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।
बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने और बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने वाले 35 नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस सूची में पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के नाम भी शामिल हैं।
पूर्व विधायक रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक ममता मीना, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदोरिया, स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान पार्टी से 6 साल के लिए बाहर किए गए हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद काफी बगावत देखने को मिली थी। कई दावेदारों ने टिकट न मिलने पर उम्मीदवारों का विरोध किया। साथ ही निर्दलीय लड़ने का फैसला कर नामांकन दाखिल कर दिया था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक