सरपंच-सचिव करा रहे घटिया CC रोड़ का निर्माण: न बेस बनाया, न वाइब्रेटर चलाया, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यपदेश के डिंडोरी जिले में भ्रष्टाचार के नमूने लगातार सामने आ रहे हैं। यहां पर जिम्मेदार उपयंत्री और सहायक यंत्री भी अपने जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। निर्माण कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग नहीं होने के चलते भ्रष्टाचार में इजाफा हो रहा है।
दरअसल, जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत मारगांव में सीसी सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का सामने आया है। सरपंच – सचिव की तरफ से पंचायत भवन के पीछे लाखों रू की लागत से सीसी सड़क में मापदंड को दरकिनार कर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
बगैर बेस के करा रहे निर्माण
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मारगांव में सीसी सड़क का बगैर बेस के निर्माण करा रहे हैं। कंक्रीट ढलाई के बाद वाइब्रेटर नहीं चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुरूम डालने के बाद रोलर नहीं चलाया गया है, न ही गिट्टी, सीमेंट और रेत का बेस डाला गया है। निर्माण ऐजेंसी के द्वारा मुरूम के ऊपर गिट्टी और ऊपर से कंक्रीट से ढ़लाई का कार्य कराया जा रहा है।
नहीं चला रहे वाइब्रेटर
ग्रामीणों के जानकारी अनुसार सीसी सड़क ग्राम पंचायत भवन से आंगनबाड़ी तक बनाना है। सीसी सड़क में सबसे पहले मुरूम डाला गया हैं। मुरूम के ऊपर बड़ा – बड़ा गिट्टा डालकर बगैर दबाये ही उसी के ऊपर सीधा ढ़लाई किया जा रहा हैं। वाइब्रेटर मशीन का भी उपयोग नहीं किया जा रहा हैं।
घटना की जानकारी नहीं- एसडीओ
समनापुर एसडीओ धर्मेंद्र डेहरिया का कहना है कि सीसी सड़क में बेस नहीं डाला जा रहा है और वाइब्रेटर नहीं चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी नहीं है। मैं जाकर देख लेता हूं।
मैं उपयंत्री को भेजकर दिखवाता हूं- सीईओ
समनापुर सीईओ सीपी साकेत का कहना है कि मारगांव में घटिया सीसी सड़क निर्माण होने की शिकायत मिली थी। मैं उपयंत्री को भेजकर दिखवाता हूं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS