डिंडोरी में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट: शरीर पर जख्म के निशान, कपड़े फटे, जान से मारने की धमकी, दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज
गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच डिंडोरी जिले में दो प्रत्याशियों के समर्थकों का चुनावी दंगल देखने को मिला है। दरअसल समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजापुरी में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम और निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते के समर्थकों के बीच चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर आपस में झड़प हो गई है। दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई है। कपड़े फट गए और शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जांच कर रही है।
दुकान के पास पोस्टर लगाया तो जान से खत्म कर देंगे
अरुण कुमार तेकाम ने बताया कि करीब 11 बजे मैं अपनी किराना दुकान में था। दुकान के पास दिवाल में ओमकार मरकाम का चुनाव चिन्ह वाला पोस्टर लगाकर चले गये थे, फिर जब मैं दुकान में था तो रवि कुमार और अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, अरूण मरावी, जितेन्द्र कुमार दुकान के पास आकर ओमकार मरकाम का पोस्टर दुकान में क्यों लगाया है। बोल कर गंदी- गंदी गालिया दी।
मना करने पर मेरे साथ झूमाझटकी कर मारपीट किया गया। उसके बाद दोनों लोग बोल रहे थे कि आज के बाद दुकान के पास पोस्टर लगाया तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट से गले, सीने, दाहिने हाथ में चोट है। महेश तेकाम को बांये हाथ की कोहनी, गर्दन में चोट है।
दो गुटों में विवाद
अशोक कुमार ने बताया कि मैं अपने साथी रविकुमार, अरूण मरावी, दरवारी मरावी, जितेन्द्र परस्ते सभी निवासी बीजापुरी के साथ अधिग्रहित गाड़ी तवेरा में बैठकर रूदेश परस्ते का चुनाव प्रसार प्रचार करने समनापुर आ रहे थे। गाड़ी को ड्राइवर इंद्रकुमार मानिकपुर वाला चला रहा था।
जैसे ही ग्राम बीजापुरी तिराहे से निकल कर आगे बढे़ तभी गांव के अरूण तेकाम और महेश तेकाम, कुलदीप तेकाम, प्रदीप तेकाम, अमूल उद्दे और रजनी बाई सभी लोग एक एक करके आये और हम लोगों को चुनाव प्रचार करने से मना करने लगे। तभी हम लोग बोले कि हमें चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकते हो।
अगली बार चुनाव प्रसार करने आये तो जान से मारकर गाड़ी जला देंगे
इतने में सभी लोग गालियां देते हुए मुझे और रविकुमार को थप्पड़ मारने लगे और झूमाझटकी करने लगे। जिससे बायें हाथ की गदूली, दाहिने पैर की पवली में चोट लगी है। रविकुमार के बाये पैर में अंदरूनी चोट लगकर दर्द होना बताया है। आरोप है कि अरूण तेकाम और उनके साथी बोल रहे थे कि इस बार तो बच गये अगली बार चुनाव प्रसार करने आये तो तुम को जान से मारकर गाड़ी जला देंगे।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग समनापुर थाना पहुंचे थे, जहां पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS