बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। घटना डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बैरियर से 200 मीटर दूर हुई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जुरहाटोला (कुआंगोंडी) निवासी तीन युवक छत्रपाल कोर्राम (23), जितेश दर्रो (26) और चुनेश्वर खुरसायम (28) किसी काम से डौंडी गए थे। वे तीनों एक ही बाइक (सीजी 24 एस 6018) से रात को घर लौट रहे थे। तभी डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार (क्रमांक सीजी 04 के 9011) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
तीनों युवक की मौत
इस हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।
आरोपी कार चालक की तलाश जारी
घटना के बाद आरोपी चालक ब्रेजा कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार बालोद के एक कारोबारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। तीनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS