Hearing update in Rs 540 crore coal scam case in Raipur court: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले (coal scam case in Chhattisgarh) की सुनवाई बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत (pecial court of Raipur) में होगी.
इस मामले में कोर्ट ने कांग्रेस के दो विधायक चंद्रदेव राय और देवेन्द्र यादव (two Congress MLAs Chandradev Rai and Devendra Yadav) समेत 9 लोगों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोयला घोटाला मामले में दूसरी अभियोजन शिकायत 18 अगस्त को दायर की गई थी. 23 सितंबर को अदालत ने आरोप पत्र स्वीकार कर लिया और 9 लोगों को नोटिस जारी किया.
ED ने इनको बनाया आरोपी
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू, निखिल चंद्राकर समेत विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को आरोपी बनाया है.
रानू साहू की जेल में कट रही रातें
इनमें आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं। रानू साहू को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. बाकी 9 आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
540 करोड़ का कोयला घोटाला
ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ रुपये के अवैध कोयला परिवहन का मामला दर्ज किया है. कोयला ढुलाई में प्रति टन 25 रुपये कमीशन लेने का आरोप है. इसमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग, संदीप नायक, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, दीपेश टांक और राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग जेल में हैं.
कोयला घोटाला क्या है ?
ईडी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ रुपये के कोयला लेवी घोटाले का खुलासा किया था. आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ बिजनेसमैन भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. इन लोगों से पूछताछ की गई है और उनके घरों से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS