अनूपपुर में महिला से गैंगरेप: लिफ्ट देने के बहाने तीन दरिंदों ने लूटी आबरू, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। महिला अपने बीमार पिता को देखने आई थी, तभी तीन लोग उसे लिफ्ट देने के बहाने ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने कोतवाली थाने मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि में शहडोल की रहने वाली हूं। मैं अपने पिता को देखने के लिए शहडोल से जिला अस्पताल अनूपपुर आई थी। अपने पिता को देखने के बाद रात 10 बजे बस स्टैण्ड अनुपपुर आई थी। बस रात 12 बजे की थी। उसके बाद पता चला कि शहडोल वाली बस कैंसिल हाे गई है। तब मैंने अपने पति को फोन लगाकर लेने बुलाया। तब मेरे पति मुझे लेने आ रहे थे।
इसी बीच करीब 12.30 बजे बस स्टैण्ड पर खड़े एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि आप कहा जाएंगे। मैंने बताया कि में शहडोल जा रही हूं, मेरा पति मुझे लेने आ रहा है। तब उस व्यक्ति ने भी शहडोल जाने का कहां। और बोला कि मेरी बहन भी ट्रेन से आ रही है, आप मेरे साथ चलो। मैं आपको शहडोल तक छोड़ दूंगा
तब मैंने अपने पति से उस व्यक्ति की अपने मोबाइल से बात कराई। तब वह व्यक्ति बोला कि आपका पति आधे रास्ते में मिल जाएगा,वहां तक आपको छोड़ दूंगा। तब में उसके साथ बाइक पर बैठकर शहडोल के लिए निकल गई। साधा तिराहा ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर व्यक्ति ने गाड़ी किनारे रोक दी। उसने बताया कि मेरी बहन का फोन आ रहा है, बात कर कर के चलते है। तब वह व्यक्ति फोन पर किसी से बात करने लगा।
कुछ देर बाद वह व्यक्ति मुझे बैठाकर वेयर हाउस तक ले गया और उसी के पास में रोड के किनारे गाड़ी रोक दी। उसके बाद दो व्यक्ति बाइक से आए। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। तब मैं अपने पति को फोन लगाया। उसी बीच में दो व्यक्तियों ने मेरे फोन को छीन लिया।
महिला से सामूहिक बलात्कार
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मैं मदद के लिए चिल्लाने लगी। तभी तीनों लोगों ने मुझे खींच कर सड़क किनारे एक गड्ढे में गिरा दिया। तभी तीनों में से एक ने मेरा गला और मुंह दबाया और तीनों ने मेरे साथ गलत काम किया।
इसी दौरान मैं चिल्लाई तो एक ट्रक ड्राइवर रुका। तीनों लोग ट्रक चालक को धमकी देने लगे कि यदि वह यहां से नहीं गया तो उसे भी जान से मार देंगे। मैं मदद के लिए चिल्लाई तो तीनों वहां से भाग गए। फिर कुछ देर बाद मेरे पति वहां आये। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS