‘मैं भोपाल से इशारा करूंगा और यहां काम हो जाएगा’: बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने फिर दिया बड़ा बयान
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के पिछले दो दिनों में दिए गए बयानों से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इंदौर-1 प्रत्याशी विजयवर्गीय ने गुरुवार को नया बयान दिया। उन्होंने वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा।’
विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा था कि मैं इंदौर-1 में सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा।
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 में हर दिन कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और बैठकों में जनता को संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को वे इंदौर-1 के वार्ड 5 में सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप सभी बीजेपी को आशीर्वाद दें ताकि इस वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट न मिले।
पोलिंग बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मैंने घोषणा की है कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को मैं 51 हजार रुपये दूंगा। आप सभी को प्रयास करना चाहिए कि आपके वार्ड में कांग्रेस को वोट न मिले। क्योंकि कांग्रेस ने यहां कोई काम नहीं किया है।
मैं ज्यादा बात नहीं करता। मैं जहां भी विधायक रहा हूं, वह विधानसभा विकास में नंबर-1 रही है। मैं इंदौर-4, इंदौर-2 गया और महूं से चुनाव लड़ा, वहां का विकास आप देख सकते हैं। यह मेरा आपसे वादा है कि मैं पूरा इंदौर उठाकर इंदौर-1 लाऊंगा।
इंदौर 1 में भी विकास होगा। जब मैं महापौर था तो मैंने इंदौर में टेम्पो बंद कर बसें चलायीं। मेट्रो का प्रस्ताव मैंने ही पास कराया था। इंदौर-1 में 10 करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी और कॉलेज बनवाऊंगा। चुनाव के बाद पहला काम नशे पर प्रहार करना होगा। मैं नशे के सौदागरों को यहां सांस नहीं लेने दूंगा।’
मैं भोपाल से इशारा कर दूंगा और आपका काम हो जाएगा
इंदौर-1 के वार्ड 7 में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इंदौर-1 को विकास के मामले में नंबर वन बनाऊंगा। मुझे खुशी है कि यहां के पार्षद और कार्यकर्ता बहुत अच्छे हैं। वे इतने अच्छे हैं कि अगर मैं समय न दूं और भोपाल से बता दूं तो आपका काम हो जाएगा। यहां के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे हैं। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि यहां मेडिकल, जनरल कॉलेज और ई-लाइब्रेरी बनानी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS