ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

Skull Pizza Recipe: क्या कभी आपने खोपड़ी पिज्जा खाया है, दिखने में जितना डरावना, उससे ज्यादा है टेस्टी ?

Skull Pizza Recipe: यह पिज्जा आजकल युवाओं के बीच काफी मशहूर हो रहा है. दुकान के संचालक ने बताया कि खोपड़ी पिज्जा या शैतान पिज्जा इंदौर और मध्य प्रदेश में पहली बार आया है. यह पिज्‍जा इन दिनों इंदौर में अपने अजीबोगरीब नाम की वजह मशहूर हो रहा है. यही नहीं लोग भी इसका भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं.


इंदौर अपने खानपान के लिए मशहूर है. जबकि यहां खानपान को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं. इन दिनों सराफा की मशहूर चौपाटी पर खोपड़ी पिज्‍जा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

इसे देखने और खाने के लिए लोग बड़ी संख्या में गुरुकृपा चाट हाउस की दुकान पर पहुंच रहे हैं. यह पिज्जा दिखने में बिल्कुल खोपड़ी के आकार में रहता है.

ऐसे तैयार होता है खोपड़ी पिज्जा

गुरुकृपा चाट हाउस के मालिक अजय ने बताया कि इस पिज्जा को बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे की स्टफिंग बनाकर उसमें ढेर सारा कॉर्न, शिमला मिर्च, पनीर, लिक्विड चीज आदि भरा जाता है. फिर 7 से 8 मिनट कोयले की आंच पर खोपड़ी पिज्जा के पात्र के अंदर ही इसे सेका जाता है.

इसके बाद इसमें और तंदूरी सॉस लगाकर खोपड़ी पिज्जा के पात्र से बाहर निकाल कर तेज आंच पर सेका जाता है. जब यह अच्छी तरह से सिक जाता है, तो इसे सजाया जाता है और फिर प्लेट में चिप्स और सॉस के साथ परोसा जाता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button