जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पत्नी बोली- अब हम साथ नहीं रहेंगे, 10 साल से राजा और मेरे संबंध हैं: प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया मर्डर, पढ़िए दिल दहला दने वाली वारदात

Wife along with her lover murdered her husband: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया पुलिस ने 26 जुलाई को पुरानी बस्ती राम मंदिर के पास हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. घटना को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था. हत्या के बाद तीनों आरोपी भोपाल से भाग गये थे. तीनों खंडवा और राजस्थान भाग गए. पुलिस तीनों आरोपियों को खंडवा से हिरासत में ले लिया. हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और चाकू पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है.

यह माजरा हैं

एसआई भोजराज सिंह ने बताया कि माणिक सिंह पिता रामकृष्ण सिंह (35) मूलतः जिला बीकानेर राजस्थान के निवासी थे. इसी साल 10 जुलाई को उन्होंने खंडवा की रहने वाली आरती चौहान से शादी की थी. शादी के बाद वह काम की तलाश में भोपाल आ गये और रहने लगे. उनके कुछ रिश्तेदार पहले से ही यहां रहते हैं. उन्हें एक मिठाई की दुकान में हलवाई की नौकरी मिल गयी. दोनों पति-पत्नी राम मंदिर के पास पुरानी बस्ती में रहते थे.

22 जुलाई को पत्नी अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर मायके चली गई थी. यहां से वह 25-26 जुलाई की दरम्यानी रात भोपाल लौटीं. उनके साथ उनके प्रेमी राजा वर्मा भी थे. पत्नी को लड़के के साथ देखकर पति ने उससे पूछताछ की. बिना बताए लौटने का कारण पूछा तो पत्नी ने कहा कि वह यह बताने आई है कि अब हम साथ नहीं रहेंगे. राजा और मैं दस साल से रिलेशनशिप में हैं. हम एक दूसरे के साथ रहेंगे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पत्नी ने अपना दुपट्टा अपने प्रेमी राजा को दे दिया. उससे कहा कि इसका गला घोंट दो. दोनों ने मिलकर उसका गला रेत दिया.

राजा अपने चचेरे भाई रंजीत को भी अपने साथ भोपाल लाया था. चीख-पुकार सुनकर बाहर खड़ा रंजीत भी घर के अंदर घुस गया. तीनों ने मिलकर माणिक का तब तक गला दबाया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इसके बाद आरती ने ही रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर राजा को दिया और अपना गला काटने को कहा. राजा ने उसी चाकू से माणिक का गला भी रेत दिया. हत्या के बाद तीनों फरार हो गये. चूंकि आरती पहले ही अपने मायके जा चुकी थी इसलिए उसके यहां आने की जानकारी किसी को नहीं थी. शुरू में किसी को उस पर शक नहीं हुआ.

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिली कि 26-26 जुलाई की दरमियानी रात आरती को मानिक सिंह के घर से निकलते देखा गया था. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध युवक भी घर में जाते दिखे. आरती की सीडीआर जांचने पर पता चला कि वह एक युवक से दिन में 10-12 घंटे बात करती थी. जिस नंबर पर उसने कॉल की थी उसका सिम खंडवा निवासी राजा वर्मा इस्तेमाल करता था. यहीं से पुलिस को पत्नी पर शक हो गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button